राष्ट्रीय: चंडीगढ़ में क्लब के बाहर धमाका, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित एक क्लब के बाहर मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे दो युवकों द्वारा धमाका किए जाने की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, दो युवकों ने क्लब के बाहर बम फेंके, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-26 05:52 GMT

चंडीगढ़, 26 नवंबर (आईएएनएस)। चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित एक क्लब के बाहर मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे दो युवकों द्वारा धमाका किए जाने की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, दो युवकों ने क्लब के बाहर बम फेंके, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

धमाके की आवाज सुनकर इलाके में मौजूद लोग बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और अन्य जांच टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह बम था या फिर कोई अन्य विस्फोटक पदार्थ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

क्लब के सुपरवाइजर पुराण ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि धमाके की तेज आवाज सुनकर जब वह बाहर आए तो उन्होंने देखा कि चारों ओर धुआं फैला हुआ था। धमाके की आवाज आने के बाद जब हम बाहर आये तो देखा कि सब कुछ टूटा पड़ा था। इसके बाद लोगों ने बताया कि दो लोग बाइक पर आए थे और उन्होंने बम फेंका। सुपरवाइजर ने आगे कहा कि इस धमाके में हमारा फ्रंट गेट टूट गया है।

क्लब के एक स्टाफ ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर हम बाहर निकले, किसने क्या किया, कुछ पता नहीं है। हम जब बाहर आकर देखें तो बाहर धुआं-धुआं था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News