राजनीति: सात बार विधायक रहे दादा श्यामदेव चौधरी का निधन
वाराणसी में शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से सात बार से भाजपा विधायक श्याम देव राय चौधरी दादा का मंगलवार को निधन हो गया। ओरियाना अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे काफी दिनों से अस्वस्थ थे। बीते मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हालचाल जाना था।
वाराणसी, 26 नवंबर (आईएएनएस)। वाराणसी में शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से सात बार से भाजपा विधायक श्याम देव राय चौधरी दादा का मंगलवार को निधन हो गया। ओरियाना अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे काफी दिनों से अस्वस्थ थे। बीते मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हालचाल जाना था।
यह जानकारी शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि श्याम देव राय चौधरी पूर्वांचल के गांधी कहे जाते थे। वह क्षेत्र में विकास और सजगता के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।
विधायक ने बताया कि दादा श्याम देव राय चौधरी को ब्रेन हेमरेज की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर उनका इलाज चल रहा था। तिवारी ने बताया कि परिजनों ने मुझे जानकारी दी, जिसके बाद सीएमओ और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर रविंद्रपुरी स्थित ओरियाना हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा था।
बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम शीर्ष नेताओं ने श्याम देव राय चौधरी से अस्पताल में मुलाकात की थी। कुछ समय के लिए मंत्री रहे 'दादा' जनता में काफी लोकप्रिय थे और भाजपा के काशी क्षेत्र के बड़े चेहरे के रूप में उनकी पहचान थी। 2017 में उनकी उम्र को देखते हुए पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। इसके पहले उन्होंने वाराणसी दक्षिणी पर लगातार सात बार जीत हासिल की थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|