मानवीय रुचि: संभल हिंसा सोची समझी रणनीति का हिस्सा, बेगुनाहों के साथ की गई गलत कार्रवाई अफजाल अंसारी

यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-25 11:05 GMT

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

अफजाल अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। सोची समझी रणनीति के तहत पहले उत्तेजना फैलाई गई और फिर नियंत्रण करने के नाम पर बेगुनाहों के साथ गलत कार्रवाई की गई।"

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि नब्बे प्रतिशत जनता ने व‍िपक्ष को नकारा है। अगर यही व्यवस्था रहा तो एक दिन प्रधानमंत्री मोदी को सौ प्रतिशत जनता स्वीकार कर लेगी। पीएम मोदी बताएं कि क्या झारखंड, बंगाल, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की जनता ने उन्हें स्वीकार किया है। इन राज्यों में भाजपा को जनता ने खारिज कर दिया। उनका फोकस कहां है, सब जानते हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा ने जो जीत दर्ज की है, उन लोगों का पहले नाम निकाल कर पढ़ लीजिए, खुद ये बात भाजपा को नहीं पचेगी। पीडीए के लोग ही जीत गए है, कतार भले कोई हो।

उधर, संभल हिंसा को लेकर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की हम निंदा करते है। जो कुछ हुआ है, उसकी जांच की हम मांग करते है। जो भी इस मामले में आरोपी है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

साक्षी महाराज ने कहा कि महाराष्ट्र में हमने इतिहास बनाया है और उत्तर प्रदेश में भी हमने इतिहास रचने का काम किया है। दुर्भाग्य से विपक्ष बौखला गया है। झारखंड में तो ईवीएम सही था, लेकिन महाराष्ट्र में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई, हम इस तरह की विपक्ष की बचकानी हरकतों की निंदा करते हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ। बवाल के बाद कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। संभल में एक दिसंबर तक बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News