राजनीति: महाराष्ट्र की वडाला विधानसभा सीट से 9वीं बार जीत पर क्या बोले कालिदास कोलंबकर?
महाराष्ट्र की वडाला विधानसभा सीट से लगातार नौवीं बार जीत दर्ज करने वाले भाजपा नेता कालिदास कोलंबकर ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि मेरा सपना था कि विधानसभा चुनाव में 9वीं बार जीत के साथ उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो।
मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की वडाला विधानसभा सीट से लगातार नौवीं बार जीत दर्ज करने वाले भाजपा नेता कालिदास कोलंबकर ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि मेरा सपना था कि विधानसभा चुनाव में 9वीं बार जीत के साथ उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो।
भाजपा नेता कालिदास कोलंबकर ने कहा, "राजनीति में कोई भी शख्स आता है तो इतने समय तक वह बैटिंग नहीं कर पाता है, लेकिन मैंने ऐसा किया, क्योंकि मैं जमीनी स्तर पर काम करने में विश्वास रखता हूं। इस चुनाव में मेरा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का सपना पूरा हो गया है। महाराष्ट्र में 288 विधायक है, जिनमें से मैं सबसे वरिष्ठ विधायक हूं। मैं मंत्री पद के लिए नहीं भागता हूं, मैं सिर्फ अपना काम करना जानता हूं।"
कालिदास कोलंबकर ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, "लोकसभा चुनाव 2024 में हमारी गलती की वजह से हमें कम वोट मिला। बाहर से नेता और लोग आते हैं और गलत बयानबाजी करते हैं। उन्हीं की वजह से हमें कम सीटें मिली। मेरा मानना है कि हाईकमान को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी।"
उन्होंने आगे कहा, "लोकसभा चुनाव में विरोधी पक्ष के लिए कोई चांस ही नहीं था। उन्होंने सिर्फ अपना फेक नैरेटिव फैलाया और इसका नतीजा यह निकला कि लोकसभा का परिणाम बदल गया।"
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आठ बार के विधायक कालिदास कोलंबकर को वडाला से फिर से टिकट दिया था। कालिदास कोलंबकर ने इस सीट पर लगातार 9वीं बार जीत दर्ज की है। उन्हें 66,800 वोट मिले, जबकि शिवसेना (यूबीटी) की प्रत्याशी श्रद्धा श्रीधर जाधव को 41,827 वोट मिले। कालिदास ने श्रद्धा को 24,973 वोट से मात दी है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की । भाजपा ने 132, शिवसेना ने 55 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|