राजनीति: कांग्रेस में 'सी' का मतलब 'करप्शन' गौरव वल्लभ

भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव वल्लभ ने कर्नाटक मुडा स्कैम को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने तर्कों के आधार पर समझाया कि सीएम तक मान चुके हैं कि 'मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण' (एमयूडीए) में घोटाला हो चुका है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-06 09:57 GMT

रांची, 6 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव वल्लभ ने कर्नाटक मुडा स्कैम को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने तर्कों के आधार पर समझाया कि सीएम तक मान चुके हैं कि 'मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण' (एमयूडीए) में घोटाला हो चुका है।

भाजपा नेता ने आईएएनएस से बातचीत में अपनी बात रखी।

कर्नाटक की तथाकथित एमयूडीए घोटाले मामले को लेकर गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से क्या-क्या वादे किए थे, लेकिन अब क्या दे रहे हैं। उन्होंने तंज कसा कि कांग्रेस सिर्फ एक चीज दे रही है, वो है करप्शन। कांग्रेस का पहला अक्षर 'सी' है जिसका अर्थ 'करप्शन' है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के नाम जमीनों का आवंटन कर रहे हैं। एमयूडीए का चेयरमैन अपने पद से इस्तीफा दे रहा है। मुख्यमंत्री ने स्वयं स्वीकार्य किया है कि घोटाला हुआ है, क्योंकि जमीन वापस एमयूडीए को दे दिया गया है। ऐसे में सिद्धारमैया को बहुत से और सवालों का जवाब देना होगा। पिछले एक से डेढ़ साल में उन्होंने भ्रष्टाचार की आंधी शुरू की है। हुबली से मैसूर तक अगर कर्नाटक में कुछ हो रहा है तो वो सिर्फ भ्रष्टाचार है।

चुनावी राज्य महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी द्वारा घोषणा पत्र जारी करने और कार्यक्रम में राहुल गांधी के शामिल होने के सवाल पर गौरव वल्लभ ने कहा कि झारखंड में जब घोषणा पत्र जारी हुआ, तो वहां राहुल गांधी नहीं आए, ऐसे में राहुल गांधी ने झारखंड में अपनी हार को स्वीकार कर लिया है।

गौरव वल्लभ ने आगे कहा कि ये महाविकास अघाड़ी का घोषणा पत्र नहीं, बल्कि वो ठगी, फरेब और धोखा पत्र है। महाराष्ट्र के करोड़ों युवकों के साथ उन्होंने जो ठगी किया है, वो उसका पत्र है। ऐसे में महाविकास अघाड़ी कुछ भी जारी करे, उसका महाराष्ट्र के लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि पूर्व में भी वो कई ऐसे पत्र जारी कर चुके हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News