राजनीति: विधानसभा में 370 पर प्रस्ताव पारित कर केंद्र को उसका वादा याद दिलाया सुरेंद्र चौधरी

विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के कड़े विरोध के बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को संविधान के अनुच्छेद 370 को फिर बहाल करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि इसके जरिये उमर सरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनका वादा याद दिलाना चाहती है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-06 12:17 GMT

जम्मू, 6 नवंबर (आईएएनएस)। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के कड़े विरोध के बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को संविधान के अनुच्छेद 370 को फिर बहाल करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि इसके जरिये उमर सरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनका वादा याद दिलाना चाहती है।

विधानसभा में यह प्रस्ताव पेश करने वाले उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम जो प्रस्ताव लाए हैं, उसमें कोई नई बात नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री ने संसद में कहा था कि 'हम बाहर के लोगों को जम्मू कश्मीर की जमीन और रोजगार नहीं लेने देंगे'। उन्होंने खुद कहा था कि जब माहौल ठीक होगा तो जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा। इसलिए आज नेशनल कॉन्फ्रेंस ने वही बात रखी है, जिसे हमने चुनाव-प्रचार में उठाया था। हमने अपने घोषणापत्र में जो बात रखी थी, आज उसी बात को पूरा किया है।"

उन्होंने आगे कहा, "आज हम लोगों ने गृह मंत्री को याद दिलाया है कि यह वादा आपका है। अगर आप बिहार को कह सकते हैं कि हम स्पेशल स्टेटस देंगे और उन्होंने तो हिमाचल के लिए ऐसा किया भी है। हमने अपने प्रस्ताव में लिखा है कि हिंदुस्तान और जम्मू-कश्मीर को मजबूत करना चाहते हैं। हिंदुस्तान के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हमने अपना हक दिखाया है। जम्मू-कश्मीर के लोग भी यही चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर के जो युवा चाहते हैं, हमने उसी पर बात की है।"

सुरेंद्र चौधरी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हुए हंगामे पर कहा, "उन्होंने जो नारे लगाए वह क्या हैं? भगवान राम मेरे भी हैं और आप सबके भी हैं। अगर वह भगवान राम के नाम पर नारे लगा रहे हैं तो मैं उनको यही कहूंगा कि झूठे नारे न लगाएं। भगवान राम के राज्य में रामराज्य इसलिए था, क्योंकि उसमें हर आदमी को बराबरी का दर्जा मिलता था और उन्हें इंसाफ मिलता था। मैं उनसे कहूंगा कि वह रामराज्य लाएं और हमें राज्य का दर्ज दें।"

उन्होंने कहा, "इन्होंने हमारी जमीन, इंडस्ट्री बेच दी और हमारे बच्चों को बेरोजगार कर दिया। हमारे बच्चों को न इंडस्ट्री में नौकरियां मिल रही हैं और न ही उन्हें रोजगार मिल रहा है। यहां सिर्फ बाहर के लोग आ रहे हैं। भाजपा ने संसद में जो बात कही थी, उनके दिल की बात हमने बोल दी। हमने यह प्रस्ताव दिल्ली (की केंद्र सरकार) को उनके वादों की याद दिलाने के लिए पारित किया है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News