राष्ट्रीय: बिहार दीपावली के बाद छठ घाटों को तैयार करने में तेजी

रोशनी के पर्व दीपावली के गुजरते ही बिहार में लोकआस्था के महापर्व छठ की तैयारी तेज हो गई है। पटना के गंगा तट पर छठ घाटों को व्रतियों के लिए तैयार किए जाने के कार्य में तेजी आ गई है। जिला प्रशासन पटना के सभी छठ घाटों को दुरुस्त कराने में जुटा है। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा खुद छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-01 11:22 GMT

पटना, 1 नवंबर (आईएएनएस)। रोशनी के पर्व दीपावली के गुजरते ही बिहार में लोकआस्था के महापर्व छठ की तैयारी तेज हो गई है। पटना के गंगा तट पर छठ घाटों को व्रतियों के लिए तैयार किए जाने के कार्य में तेजी आ गई है। जिला प्रशासन पटना के सभी छठ घाटों को दुरुस्त कराने में जुटा है। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा खुद छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं।

इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने पटना के दानापुर, पालीगंज और मसौढ़ी के छठ घाटों में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि छठ घाट दुरुस्त करने को लेकर कार्य तेज कर दिया गया है। लगातार छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है।

शुक्रवार को नासरीगंज घाट से निरीक्षण शुरू किया गया। निरीक्षण करने का उद्देश्य किसी प्रकार की व्रतियों को परेशानी नहीं रहे और किसी प्रकार की दुर्घटना की उम्मीद नहीं रहे है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय पर पूरा कर लिया जाएगा। घाटों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों की भी तैनाती रहेगी।

सरकार के निर्देशानुसार सभी घाटों पर व्रतियों को पूरी सुविधा मिले, इसका ख्याल रखकर तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साल से इस बार गंगा नदी का जलस्तर करीब एक मीटर ज्यादा रहने की उम्मीद है। उसी को देखते हुए बैरिकेडिंग का कार्य शुरू किया गया है। वैसे, जलस्तर में अभी और गिरावट आने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि सभी घाटों के लिए पार्किंग स्थल की तैयारी की जा रही है। छठ के दिन गंगा में नावों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

व्रतियों के अर्घ्य के लिए तालाबों को भी तैयार किया जा रहा है। बताया जाता है कि पटना में छठ व्रतियों के लिए 60 अस्थायी तालाबों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा अन्य स्थायी तालाबों की सफाई कराई जा रही है, जहां व्रती अर्घ्य के लिए पहुंचते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News