लोकसभा चुनाव 2024: जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी को बताया 'ट्विटर बबुआ', कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने गुरुवार को बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर सियासी हमला बोला है। तेजस्वी को 'ट्विटर बबुआ' बताते हुए कहा कि उनसे नकारात्मक सोच की ही अपेक्षा की जा सकती है।
पटना, 2 मई (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने गुरुवार को बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर सियासी हमला बोला है। तेजस्वी को 'ट्विटर बबुआ' बताते हुए कहा कि उनसे नकारात्मक सोच की ही अपेक्षा की जा सकती है।
बिहार के पूर्व मंत्री और जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी को 'ट्विटर बबुआ' बताया। उन्होंने कहा कि आपके माता-पिता के राज में प्रदेश में 113 चरवाहा विद्यालय खुले थे। तब राजद के लोग बिहार की युवा शक्ति को चरवाहा बनाए जाने में लगे हुए थे।
उन्होंने तेजस्वी से सवालिया लहजे में पूछा कि आपको विकास नहीं दिखता। आज प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन इनके बारे में तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है। तेजस्वी तो गलती से 8वीं और 9वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी कर पाए। उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा की जा सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|