लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ भाजपा ने जयवीर सिंह को दिया टिकट

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यूपी के सात उम्मीदवारों के नामों की एक और सूची जारी कर दी है। भाजपा ने मैनपुरी से सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-10 09:12 GMT

लखनऊ, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यूपी के सात उम्मीदवारों के नामों की एक और सूची जारी कर दी है। भाजपा ने मैनपुरी से सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इसके साथ ही प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है। बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट मिला है।

जबकि, अफजाल अंसारी के खिलाफ गाजीपुर से पारसनाथ राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने कौशांबी से एक बार फिर विनोद सोनकर पर भरोसा जताया है। मछली शहर से बीपी सरोज को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, फूलपुर सीट से प्रवीण पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News