आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: झारखंड के सीईओ बोले, वोटर लिस्ट में अब भी जुड़वा सकते हैं नाम

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने राज्य के मतदाताओं से मताधिकार के जरिए लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत धनबाद में आज बनाई गई मानव ऋंखला के कार्यक्रम में भाग लिया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-28 15:41 GMT

रांची, 28 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने राज्य के मतदाताओं से मताधिकार के जरिए लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत धनबाद में आज बनाई गई मानव ऋंखला के कार्यक्रम में भाग लिया।

उन्होंने कहा कि मतदान के लिए योग्य जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में किसी वजह से नहीं जुड़ पाए हैं, वे फॉर्म-6 भरकर जमा कर सकते हैं। इस साल 1 अप्रैल तक 18 वर्ष पूरा कर चुके छूटे हुए योग्य नागरिक नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की भी मदद ले सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने गुरुवार को धनबाद लोकसभा क्षेत्र के झरिया में मतदान केन्द्रों का भी औचक निरीक्षण कर वहां उपलब्ध न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हर मतदान केंद्र पर पेयजल, शौचालय, स्वच्छता, शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चत कराई जाएगी।

उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को झरिया क्षेत्र से विस्थापित होकेर दूसरे स्थानों पर शिफ्ट हुए मतदाताओं को मतदान संबंधी आवश्यक जानकारी देने के लिए माइकिंग कराने का निर्देश किया। उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की कि वे मतदाता सूची में अपने नाम का मिलान करें कि उनका नाम किस मतदान केन्द्र पर है, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

मतदान केन्द्र जागरूकता समूह का गठन, मतदाता सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद अनुपस्थित, विस्थापित एवं मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से मिलान करने का निर्देश दिया। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान धनबाद की जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त माधवी मिश्रा भी मौजूद रहीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News