अंतरराष्ट्रीय: चीन और हॉलैंड को पारस्परिक खुलेपन का विस्तार जारी रखना चाहिए ली छ्यांग

चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने 27 मार्च की दोपहर के बाद पेइचिंग में चीन की कार्य यात्रा कर रहे हॉलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट के साथ वार्ता की। ली छ्यांग ने कहा कि चीन और हॉलैंड दोनों मुक्त व्यापार पर कायम रहते हैं। दोनों पक्षों को पारस्परिक खुलेपन का विस्तार जारी रखना और व्यावहारिक सहयोग मज़बूत करना चाहिए। यह द्विपक्षीय संबंधों की मज़बूती के लिए लाभदायक है और दोनों देशों की जनता के मूल हितों में है और यह विश्‍व में अधिक स्थिरता व निश्चितता पर भी असर डालेगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-28 12:52 GMT

बीजिंग, 28 मार्च (आईएएनएस)। चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने 27 मार्च की दोपहर के बाद पेइचिंग में चीन की कार्य यात्रा कर रहे हॉलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट के साथ वार्ता की। ली छ्यांग ने कहा कि चीन और हॉलैंड दोनों मुक्त व्यापार पर कायम रहते हैं। दोनों पक्षों को पारस्परिक खुलेपन का विस्तार जारी रखना और व्यावहारिक सहयोग मज़बूत करना चाहिए। यह द्विपक्षीय संबंधों की मज़बूती के लिए लाभदायक है और दोनों देशों की जनता के मूल हितों में है और यह विश्‍व में अधिक स्थिरता व निश्चितता पर भी असर डालेगा।

ली छ्यांग ने कहा कि चीन बाज़ारीकरण, कानूनीकरण और अंतर्राष्ट्रीयकरण वाले पहले स्तर के व्यापार वातावरण का निर्माण बरक़रार रखेगा और चीन में अधिकतर हॉलैंड के उद्यमों के निवेश का स्वागत करता है। हम अधिक चीनी उद्यमों को हॉलैंड में निवेश करने का प्रोत्साहन भी करते हैं ।

ली छ्यांग ने यह भी कहा कि सहयोग चीन यूरोप संबंध की मुख्यधारा होनी चाहिए। चीन यूरोपीय पक्ष का चीन के विशाल बाज़ार को साझा करने का स्वागत करता है और यूरोपीय पक्ष से सावधानी से सीमित व्यापार नीति प्रस्तुत करेगा ।

रूट ने कहा कि लंबे समय से हॉलैंड और चीन के खुले व व्यावहारिक सहयोग वाली सर्वांगीण साझेदारी में भारी उपलब्धियां हासिल की गयी हैं। हॉलैंड चीन के साथ पारस्परिक लाभ वाले सहयोग का विस्तार करना, सांस्कृतिक आदान प्रदान गहराना और मिलकर जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटना चाहता है, ताकि हॉलैंड-चीन संबंध, यूरोपीय संघ-चीन संबंध निरंतर आगे बढ़ें।

(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News