आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: झारखंड के सिमडेगा में होली खेल रहे लोगों पर जंगली सूअर का हमला एक की मौत, छह जख्मी

झारखंड के सिमडेगा जिले के पिथरा में जंगली सूअर के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-26 10:03 GMT

रांची, 26 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के सिमडेगा जिले के पिथरा में जंगली सूअर के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

मृतक का नाम निकोलस टोप्पो है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को लोग गांव में होली खेल रहे थे, तभी एक जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

इसी दौरान पिथरा ढावठाटोली निवासी अमित किड़ो, लेदनटोली के निवासी फुलजेम्स किंडो और मनोज टोप्पो, नवाटोली की निवासी माइकल डुंगडुंग, कोंनबेगी मुंडलटोली निवासी संजय कुजूर व बाघचट्टा निवासी ललित कुजूर घायल हो गए।

घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलने के बाद वन विभाग के पदाधिकारी-कर्मी भी सदर अस्पताल पहुंचे। वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए तत्काल पांच-पांच हजार रुपए की मदद दी गई है। मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपए दिए गए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News