आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: नोएडा में जुमे की नमाज के बीच चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की तैनाती

नोएडा में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बीच पुलिस ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था कर रखी थी। सड़क से लेकर आसमान तक सुरक्षा पुख्ता थे। ड्रोन से सभी संवेदनशील इलाकों की पेट्रोलिंग की गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-15 13:11 GMT

नोएडा, 15 मार्च (आईएएनएस)। नोएडा में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बीच पुलिस ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था कर रखी थी। सड़क से लेकर आसमान तक सुरक्षा पुख्ता थे। ड्रोन से सभी संवेदनशील इलाकों की पेट्रोलिंग की गई।

इस बीच पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखी। नोएडा सेक्टर 8 में बनी जामा मस्जिद में भी जुमे की नमाज के वक्त बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस की पैदल गश्त भी होती रही। पुलिस ने कई संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया, जहां ड्रोन से निगरानी की जाती रही।

नोएडा के डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था की तैयारी की गई थी। धर्म गुरुओं से भी लगातार संवाद जारी रहा।

गौरतलब है कि बीते दिनों केंद्र सरकार ने सीएए लागू किया है। इस कानून के मुताबिक, धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किए गए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय को भारत की नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है।

इससे पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के उन अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने का रास्ता खोला जाएगा, जो लंबे समय से भारत में शरण लिए हुए हैं।

इस कानून से किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं जाएगी। चाहे वो किसी भी धर्म का क्यों ना हो। हालांकि, कई राजनीतिक दल इस कानून पर अपना विरोध जता चुके हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News