राष्ट्रीय: नोएडा में कांशीराम सोसाइटी के दो फ्लैटों में लगी आग, इनवर्टर की बैटरी में धमाके से हुआ हादसा

नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-45 में इन्वर्टर की बैटरी फटने से हुए धमाके में दो घरों में आग लग गई। आग लगने से घरों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय घरों में रहने वाले लोग बाहर थे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-15 11:27 GMT

नोएडा, 15 फरवरी (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-45 में इन्वर्टर की बैटरी फटने से हुए धमाके में दो घरों में आग लग गई। आग लगने से घरों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय घरों में रहने वाले लोग बाहर थे।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-45 में कांशीराम सोसायटी है। यहां गुरुवार सुबह एक फ्लैट में रखी इन्वर्टर बैटरी में धमाका होने के बाद आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में पड़ोस के फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

सूचना पर दमकल की दो गाडियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन्वर्टर फटने से लगा कि बम फटा है। धमाका इतना तेज था कि वो सहम गए।

सभी घरों से लोग तुरंत बाहर निकले तो पता चला कि सोसाइटी के एक फ्लैट में इन्वर्टर फटने से आग लगी है। जिस सोसाइटी में घटना हुई है, वह नोएडा सेक्टर-45 में स्थित कांशीराम कॉलोनी है, जिसमें तीन मंजिला इमारत बनी हुई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News