राजनीति: 'बीजेपी नहीं छोड़ रहा हूं', लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बोले रामेश्वर तेली
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने जोर देकर कहा कि बीजेपी ने उन्हें इस चुनाव में टिकट नहीं दिया, लेकिन वो पार्टी के इस कदम से बिल्कुल भी दुखी नहीं हैं।
गुवाहाटी, 11 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने जोर देकर कहा कि बीजेपी ने उन्हें इस चुनाव में टिकट नहीं दिया, लेकिन वो पार्टी के इस कदम से बिल्कुल भी दुखी नहीं हैं।
इसके अलावा उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने से संबंधित खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कर दिया, "मैं बीजेपी नहीं छोंड़ रहा हूं। ऐसा कुछ भी होने की संभावना नहीं है।"
तेली ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, "मैं बीजेपी का कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित कार्यकर्ता हूं। पार्टी अगर मेरी जगह डिब्रूगढ़ से किसी और को चुनावी मैदान में उतार रही है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है।"
2014 से लगातार तेली डिब्रूगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्हें साल 2021 में केंद्रीय मंत्री बनाया गया था।
बता दें कि इस बार सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले 2004 के लोकसभा चुनाव में वो इसी सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे और उन्होंन जीत दर्ज की थी, जिसके बाद वो सांसद बने थे। हालांकि, 2009 के लोकसभा चुनाव में सोनेवाल को कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा था। इसके 2 साल बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था।
इस बीच, तेली ने कहा कि उनकी इस बारे में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा से बात हो चुकी है।
उन्होंने आगे कहा, "मेरी इस बारे में मुख्यमंत्री से बात हो चुकी है। उन्होंने मुझे बताया कि मुझे संगठन में कोई बड़ी भूमिका दी जा सकती है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|