राजनीति: महाराष्ट्र में बदलाव होगा क्लाईड क्रास्टो

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता और प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-22 17:03 GMT

मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता और प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एनसीपी (एसपी) प्रवक्ता ने कहा कि एग्जिट पोल हमेशा सही साबित होंगे, ऐसा नहीं होता है। वोटिंग के दौरान जो जनता फैसला करती है वही परिणाम के दिन सामने आता है। इस बार 65 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। इतिहास गवाह है कि जब-जब भारी मतदान होता है तो परिवर्तन जरूर होता है। महाराष्ट्र की जनता ने निर्णय ले लिया है कि महायुति की सरकार है उन्हें पसंद नहीं है। जनता ने महा विकास अघाड़ी की सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

महायुति का दावा है कि उनकी सरकार दोबारा बन रही है। करीब 160 विधायक जीत कर आएंगे। इस पर क्लाईड क्रास्टो ने कहा कि दावा करना अच्छी बात है। लेकिन हमें जितना पता है कि जनता ने अपना मन बना लिया है कि महाराष्ट्र में बदलाव होगा। लोकसभा चुनाव 2024 में आपने देखा ही होगा। यहां पर 48 सीटों में से 41 सीट महा विकास अघाड़ी को मिलीं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यहां पर महा विकास अघाड़ी की सरकार बनेगी।

यह पूछे जाने पर कि महाविकास अघाड़ी कितनी सीट जीत रही है, उन्होंने कहा कि सीट तो काफी जीत रहे हैं। बहुमत के लिए जितनी सीट चाहिए उससे कहीं ज्यादा सीट आएगी।

'ऑपरेशन लोटस' के डर के बारे में पूछे जाने पर एनसीपी (एसपी) नेता ने कहा है कि ऑपरेशन लोटस के माध्यम से भाजपा अपना काम करती ही रहती है। हम सतर्क हैं और आगे देखेंगे कि क्या होता है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 'रेवड़ी पर चर्चा' की शुरुआत कर दी है। एनसीपी (एसपी) नेता ने कहा कि चुनाव की एक गरिमा होती है, हम लोगों को उस गरिमा के अनुसार काम करना चाहिए। इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल सही नहीं है।

महा विकास अघाड़ी बहुमत में आती है तो मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस पर उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई विवाद नहीं है। टीवी चैनलों पर टीआरपी बढ़ाने के लिए न्यूज दिखाई जाती है। हम सभी ने मिलकर चुनाव लड़ा है और हमारे पास कई नेता है जो महाराष्ट्र की जनता का सेवा कर सकता है। परिणाम आने के बाद इस पर चर्चा की जाएगी। मैं महाराष्ट्र की जनता को विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम लोग उन्हें एक अच्छा नेतृत्व और अच्छा नेता देंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News