राजनीति: पंजाब उपचुनाव जालंधर पश्चिम सीट पर आप की जीत, मोहिंदर भगत ने 37,325 वोटों से भाजपा प्रत्याशी को दी मात
पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। आप प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने 37,325 वोटों के अंतर से भाजपा के शीतल अंगुराल को हराया है। कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कौर तीसरे स्थान पर रहीं।
जालंधर, 13 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। आप प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने 37,325 वोटों के अंतर से भाजपा के शीतल अंगुराल को हराया है। कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कौर तीसरे स्थान पर रहीं।
जालंधर पश्चिम सीट पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था। शनिवार सुबह मतगणना शुरू हुई। शुरूआत से ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने बढ़त कायम रखी। आप प्रत्याशी मोहिंदर भगत को 55,246 मत मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल को 17,921 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस कैंडिडेट सुरिंदर कौर को 16,757 वोट मिले। शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी सुरजीत कौर 1242 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
उपचुनाव में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मैं जालंधर वेस्ट की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। आज मुझे जो जीत मिली है, ये उन्हीं का भरोसा है। मैं जनता से किए अपने सभी वादे पूरे करूंगा।
मोहिंदर भगत ने पंजाब के सीएम भगवंत मान का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताते हुए जालंधर पश्चिम सीट से टिकट दिया। मेरा परिवार जनता की सेवा करता आया है और मैं भी जनता के बीच रहकर यहां का विकास करूंगा। वहीं, मोहिंदर भगत को जीत पर पार्टी में जश्न का माहौल है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में जालंधर सीट पर कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी दूसरे स्थान पर थी और आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर। लेकिन लोकसभा चुनाव के एक महीने के बाद जालंधर में स्थिति पूरी तरह से बदल गई। उपचुनाव में आम आदमी पार्टी पहले स्थान पर रही। बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|