अपराध: गाजियाबाद में महिला स्कूल टीचर का कराया धर्मांतरण, सहकर्मी पुरुष टीचर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक धर्मांतरण का मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ाने वाली एक हिंदू महिला टीचर का उसके सहकर्मी पुरुष टीचर ने धर्मांतरण करा दिया। महिला टीचर को अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी का झांसा दिया गया था। उसे नमाज पढ़ने की ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी जा रही थी।
गाजियाबाद, 24 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक धर्मांतरण का मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ाने वाली एक हिंदू महिला टीचर का उसके सहकर्मी पुरुष टीचर ने धर्मांतरण करा दिया। महिला टीचर को अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी का झांसा दिया गया था। उसे नमाज पढ़ने की ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी जा रही थी।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला टीचर के पति ने 23 अगस्त को थाना कवि नगर में शिकायत दी की उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस ने 23 तारीख को ही आरोपी फैसल खान को गोविंदपुरम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह एक स्कूल में एचआर का काम करता है। इस दौरान वहां पढ़ाने वाली एक महिला टीचर से उसका संपर्क हुआ। आरोपी ने अपने फोन में महिला का नाम रफा के नाम से सेव कर लिया।
फैसल खान जून 2023 से उस महिला के संपर्क में था और उसकी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे बातचीत किया करता था। धीरे-धीरे महिला से उसकी नजदीक बढ़ने लगी और उसने महिला को बहला फुसला कर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया। उसने महिला को एक फोन भी गिफ्ट किया था।
इसके साथ ही वो चोरी छुपे महिला को इस्लाम की अच्छाइयों के बारे में बताने लगा। साथ ही उसने महिला को इस्लाम की बारीकियां सीखना भी शुरू कर दिया था। जिसमें रोजा रखना, कुरान पढ़ना और चैटिंग में कुरान की आयतों के बारे में भी लिखकर बताया करता था।
कई दिन बीतने के बाद महिला के पति को जब शक होने लगा तो उसने इसकी पड़ताल की और देखा कि उसकी पत्नी नमाज पढ़ रही है। इसके बाद उसने उसका मोबाइल फोन चेक किया तो उसमें देखा कि फैसल खान उसकी पत्नी को चैट में धर्म परिवर्तन और कुरान के बारे में बात लिखकर भेजा करता था।
महिला के पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी और फोन को सबूत के तौर पर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने भी डिजिटल सबूत के आधार पर फैसल के खिलाफ धर्म परिवर्तन करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|