राष्ट्रीय: पूर्व उपमहापौर उमेश नाइक ने मतदान के बाद लोगों से की वोट अपील
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच वसई विरार शहर महानगरपालिका के पूर्व उपमहापौर उमेश नाईक ने मतदान किया।
मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच वसई विरार शहर महानगरपालिका के पूर्व उपमहापौर उमेश नाईक ने मतदान किया।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में सभी लोगों से वोटिंग अपील की। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए। लेकिन, आप लोग लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने में विलंब न करें।
उन्होंने कहा, “मैंने आज सुबह-सुबह मतदान किया है। लिहाजा आप सभी लोग घर से जल्दी निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोग अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करेंगे। आमतौर पर देखा जाता है कि लोग मतदान करने से परहेज करते हैं या इसे टाल देते हैं। लेकिन, हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह मौका पांच साल में एक बार आता है, जब हम अपनी सरकार को चुनते हैं। मेरी आप लोगों से अपील रहेगी कि आप लोग इस क्षण का हिस्सा जरूर बनें। लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें।”
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक संपन्न होगा। मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए दिख रहे हैं। राजनीतिक जगत से लेकर मनोरंजन जगत के बड़े चेहरे पोलिंग बूथ्स पर दिखे। सभी ने एक सुर में मताधिकार का प्रयोग करने की सलाह दी।
आंकड़ों की मानें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 9.63 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। जिनमें 4.97 पुरुष, 4.66 महिलाएं और 6031 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 12,43,192 है। 1,00,186 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। ये मतदाता 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं।
इस बार चुनाव में महाअघाड़ी और महायुति के बीच मुकाबला है। सत्ताधारी पार्टी महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल है, वहीं महाअघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं। महाअघाड़ी और महायुति, दोनों की तरफ से ही जीत और सरकार बनाने के दावे किए जा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|