राष्ट्रीय: खाद ना नहीं मिलने से परेशान किसानों ने पीसीएफ केंद्र पर किया पथराव

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मंगलवार को खाद न मिलने से परेशान किसानों ने पीसीएफ ( प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन) केंद्र पर पथराव कर दिया। इस दौरान उग्र किसानों ने खाद वितरण करा रहे एसडीएम और मंडी सचिव पर भी पथराव किया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-26 06:38 GMT

हमीरपुर, 26 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मंगलवार को खाद न मिलने से परेशान किसानों ने पीसीएफ ( प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन) केंद्र पर पथराव कर दिया। इस दौरान उग्र किसानों ने खाद वितरण करा रहे एसडीएम और मंडी सचिव पर भी पथराव किया।

वहीं, पथराव के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है, जो हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रहे हैं। इस दौरान पुलिसबल किसानों की समझाइश करते हुए भी दिखे।

किसानों ने प्रशासन से कहा है कि अगर खाद की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आगामी दिनों में प्रदर्शन और उग्र होगा।

दूसरी ओर, कई किसानों ने पीसीएफ अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया। किसानों ने कहा कि अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरते जाने की वजह से उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई देश के कई हिस्सों में किसान में खाद नहीं मिलने की वजह से रोष व्याप्त है। किसानों का कहना है कि बिचौलियों की वजह से उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। इससे उन्हें खेती करने में परेशानी हो रही है।

पीसीएफ केंद्र पर खाद नहीं मिलने की वजह से किसान बाजार से महंगे दाम पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि वो कई बार इसकी शिकायत शीर्ष अधिकारियों से कर चुके हैं। लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इससे पहले, कानपुर में भी खाद की कमी के चलते किसान खासा परेशान हुए थे। किसान खाद के लिए घंटों लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिली थी।

कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र और अकबरपुर तहसील क्षेत्र स्थित साधन सहकारी समितियों पर डीएपी व एनपीके खाद उपलब्ध नहीं थी। जिससे आलू व लाही बुवाई की तैयारी में लगे किसान भटकने को मजबूर थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News