राष्ट्रीय: बिहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव के लिए मतदान जारी

बिहार में प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पैक्स) चुनाव के तहत मंगलवार को प्रथम चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। इस चुनाव में कुल पांच चरणों में मतदान होना है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-26 08:38 GMT

पटना, 26 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पैक्स) चुनाव के तहत मंगलवार को प्रथम चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। इस चुनाव में कुल पांच चरणों में मतदान होना है।

मंगलवार को पहले चरण में 38 जिलों के 137 प्रखंडों के 1550 पैक्सों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू है और शाम 4.30 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

लखीसराय, मुंगेर और जमुई के उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान कराने की अनुमति बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने दी है।

बताया गया कि मतदान के दिन ही मतगणना होगी। जहां मतदान के दिन मतगणना नहीं होगी, वहां ठीक अगले दिन मतगणना होगी।

प्राधिकार ने मतगणना कराने के संबंध में जिलाधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार दिया है। पैक्स में अध्यक्ष सहित कुल 12 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

नालंदा में पैक्स चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। यहां 33 पंचायतों के 77 बूथों पर वोटिंग हो रही है। पहले चरण में बिहारशरीफ, अस्थावां, रहुई और सरमेरा प्रखंडों की 33 पंचायतों के 77 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है।

जिला प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की सख्त निगरानी की जा रही है।

पहले चरण के मतदान के ठीक अगले दिन बुधवार को यानी 27 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। 29 नवंबर को तीसरे, एक दिसंबर को चौथे और तीन दिसंबर को पांचवें चरण का मतदान होगा। बिहार में कुल 6,286 पैक्स हैं, जिन पर चुनाव होने हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News