राजनीति: हरियाणा में दूसरे दिन भी ईडी की रेड जारी, इनेलो के दो वरिष्ठ नेताओं के घर छापा

प्रवर्तन निदेशालय की टीम हरियाणा में दो दिनों से छापेमारी कर रही है। प्रदेश में विभिन्न जगहों पर नेताओं और कारोबारियों के घरों पर छापेमारी चल रही है। इसी कड़ी में हिसार में बुधवार सुबह सात बजे ईडी ने इनेलो के वरिष्ठ नेता राम भगत गुप्ता के ग्रीन पार्क स्थित घर और उनके बेटे संजय गुप्ता के ऑटो मार्केट स्थित महिंद्रा शोरूम पर छापेमारी की।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-10 14:25 GMT

हिसार, 10 जुलाई (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय की टीम हरियाणा में दो दिनों से छापेमारी कर रही है। प्रदेश में विभिन्न जगहों पर नेताओं और कारोबारियों के घरों पर छापेमारी चल रही है। इसी कड़ी में हिसार में बुधवार सुबह सात बजे ईडी ने इनेलो के वरिष्ठ नेता राम भगत गुप्ता के ग्रीन पार्क स्थित घर और उनके बेटे संजय गुप्ता के ऑटो मार्केट स्थित महिंद्रा शोरूम पर छापेमारी की।

ईडी की टीम की कार्रवाई सुबह से ही चल रही है। इस दौरान किसी को भी घर और शोरूम में न तो घुसने दिया जा रहा है न ही बाहर जाने दिया जा रहा है। विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई को जीएसटी चोरी से जोड़कर देखा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, शहर के अर्बन स्टेट एरिया में कोठी नंबर दो स्थित अंजनी खारिया वाला के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। अंजनी खारिया वाला अग्रसेन भवन के प्रधान हैं। उनके आवास पर सुबह से ही ईडी की छापेमारी चल रही है। वहीं हांसी की अनाज मंडी में भी एक कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है।

आपको बता दें कि 24 जून को इनेलो नेता राम भगत गुप्ता के बेटे संजय गुप्ता के महिंद्रा शोरूम से तीन बदमाशों ने पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। इस दौरान शोरूम पर करीब 30 राउंड फायरिंग की गई थी। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। बदमाश मौके से फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में किसी भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है।

वहीं, मंगलवार की रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा में कई साल पहले हुए दस हजार करोड़ के वैट रिफंड घोटाले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 14 जिलों में छापेमारी की। ईडी की यह कार्रवाई घंटो तक जारी रही। हरियाणा में वैट घोटाले की शुरुआत कैथल से हुई थी। ईडी ने वैट घोटाला मामले में सेवानिवृत्त उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त नरेंद्र कुमार रंगा के घर पर छापा मारा। इस दौरान ईडी द्वारा कई दस्तावेज खंगाले गए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News