राजनीति: छतरपुर थाने में पथराव और हिंसा के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर

मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली पर हुए पथराव को लेकर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-22 10:00 GMT

छतरपुर, 22 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली पर हुए पथराव को लेकर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया।

घटना के आरोपी हाजी शहजाद अली के छतरपुर शहर के मस्तान साहब कॉलोनी में स्थित मकान को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया। ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

इससे पहले बुधवार शाम को महाराष्ट्र के नासिक में पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में धार्मिक नेता रामगिरी महाराज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए 500 से अधिक लोगों की भीड़ कोतवाली पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्र हुई थी। इसी दौरान उपद्रवियों ने कोतवाली थाने पर पथराव और हमला किया था।

हमले में कोतवाली थाना प्रभारी और तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए और फिलहाल जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने 150 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की, पुलिस ने बताया कि अब तक 46 लोगों की पहचान हो चुकी है।

एफआईआर विभिन्न आरोपों के तहत दर्ज की गई थी, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109, 196, 197 (1), 299 आदि शामिल थे।

इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज छतरपुर जिले में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। मध्यप्रदेश 'शांति का प्रदेश' है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

उन्होंने आगे लिखा, "मैनें पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे, यही हमारी प्राथमिकता है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News