राष्ट्रीय: महाशिवरात्रि को लेकर पटना तैयार, शहर में निकाली जाएगी 27 झाकियां, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बिहार में भगवान महादेव की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि को लेकर राजधानी पटना सज-धज कर तैयार है। शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इस वर्ष शोभायात्रा में 27 पूजा समितियां झाकियां निकालेंगी।
पटना, 7 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में भगवान महादेव की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि को लेकर राजधानी पटना सज-धज कर तैयार है। शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इस वर्ष शोभायात्रा में 27 पूजा समितियां झाकियां निकालेंगी।
झाकियों में पूरा शिवलोक नजर आएगा तो दिव्य काशी, भव्य काशी और श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी झाकियों के जरिए जीवंत होगा। पूजा समितियों द्वारा निकाली गई झाकियां पटना के खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचेंगी।
दीघा क्षेत्र के विधायक और श्रीश्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभायात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक संजीव चौरसिया ने बताया कि इस वर्ष भव्य आयोजन हो रहा है।
उन्होंने बताया कि खाजपुरा शिव मंदिर परिसर में मुख्य मंच के अलावा दो और मंच तैयार किए गए हैं। मुख्य मंच पर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। दूसरे मंच पर भजन संध्या, शिवतांडव नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जबकि तीसरे मंच पर गंगा आरती की जाएगी।
आयोजन को देखते हुए पटना में 74 प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को तैनाती की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारियों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|