अपराध: ससुराल में फांसी के फंदे पर मिला युवती का शव, उग्र परिजनों ने सास-ससुर को जिंदा जलाया

प्रयागराज से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहित महिला का शव अपने ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। इसके बाद महिला के परिजन उसके ससुराल पहुंचे और उसके घर को आग के हवाले कर दिया, जिसमें महिला के सास-ससुर की जिंदा जलकर मौत हो गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-19 07:42 GMT

प्रयागराज (यूपी), 19 मार्च (आईएएनएस)। प्रयागराज से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहित महिला का शव अपने ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। इसके बाद महिला के परिजन उसके ससुराल पहुंचे और उसके घर को आग के हवाले कर दिया, जिसमें महिला के सास-ससुर की जिंदा जलकर मौत हो गई।

सभी तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घर के आसपास शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सोमवार देर रात हुई, जब अंशिका केसरवानी का शव फंदे से लटकता हुआ मिला।

अंशिका की मुठ्ठीगंज के रहने वाले एक व्यापारी से शादी हुई थी।

अंशिका के परिजनों को जैसे ही उसकी मौत की खबर लगी, वो कई लोगों को अपने साथ लेकर उसके ससुराल पहुंचे और इसके बाद दोनों पक्षों में भयंकर युद्ध हुआ।

अंशिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया और यह भी कहा कि वो लोग उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, अंशिका के परिजनों ने उसके ससुराल वालों को घर में बंद कर उन्हें आग के हवाले कर दिया।

प्रयागराज डीसीपी (सिटी) दीपक भूकर ने कहा, "पुलिस को सोमवार देर रात फोन आया था, जिसमें कहा गया था कि अंशिका नाम की एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। अंशिका के परिजन और ससुराल वाले दोनों घटनास्थल पर मौजूद हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्ष आपस में झगड़ते हुए दिखे। इसके बाद अंशिका के परिजनों ने उसके ससुराल वालों के घर को आग के हवाले कर दिया।"

इसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा, जिसके बाद पांच लोगों को बचा लिया गया।

आग बुझने के बाद राजेंद्र केसरवानी और शोभा देवी का शव बरामद हुआ।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News