समाज: अगस्त महीने में बैंको में 14 दिन की छुट्टियां, जानें कब और कहांं बैंक रहेंगे बंद

इस महीने यानी अगस्त में बैंकों में 14 दिन का अवकाश है। कई वजहों से देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। रविवार और सेकंड सैटरडे और फोर्थ सैटरडे को पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहता है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-02 12:03 GMT

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। इस महीने यानी अगस्त में बैंकों में 14 दिन का अवकाश है। कई वजहों से देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। रविवार और सेकंड सैटरडे और फोर्थ सैटरडे को पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहता है।

ऐसे में बैंक अगर लगातार कुछ दिन के लिए बंद हो जाए तो लोगों को आम जिंदगी में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। लोगों को इन्हीं परेशानियों से बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) हर महीने की शुरुआत में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट आम आदमियों के लिए जारी करती है।

आप भी इन छुट्टियों को लिख लीजिए जिससे आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े। अगस्त के महीने में सभी बैंकों में 14 दिन अवकाश रहेगा। आइए पूरे अगस्त महीने में होने वाली बैंक छुट्टियों पर डालते हैं एक नजर....

5 अगस्त- हरियाली तीज के कारण पूरे हरियाणा के बैंकों में छुट्टी रहेगी। 8 अगस्त को तेंदोंग लो रम फैट के कारण गंगटोक के बैंकों में छुट्टी रहेगी। 10 अगस्त महीने का दूसरा शनिवार और 11 अगस्त को रविवार की वजह से पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।

साथ ही 13 अगस्त पेट्रियट डे के कारण पूरे इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 18 अगस्त रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

19 अगस्त रक्षाबंधन का त्योहार की वजह से अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 20 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में अवकाश रहेगा। 24 अगस्त को महीने के चौथे शनिवार के कारण पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

इसके अलावा 25 अगस्त को महीने का आखिरी रविवार और 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा।

बैंकों के बंद होने की वजह से लोगों के काम रुक जाते हैं। आम लोगों के पास त्योहारी सीजन में कैश फ्लो की कमी होने लगती है। ऐसे में लोग इंस्टेंट कैश के लिए बैंक एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बैंकों की ज्यादा छुट्टियां होने की वजह से एटीएम में भी कैश खत्म हो जाता है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News