राजनीति: सतपाल शर्मा ने कहा, 'अनुच्छेद 370 इतिहास का हिस्सा बन चुका है, वापस नहीं आएगा', उमर अब्दुल्ला पर कसा तंज

जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष सतपाल शर्मा ने किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा में स्थानीय ग्राम रक्षा समिति के दो सदस्यों की हत्या पर प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर तंज कसा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार निश्चित रूप से पाकिस्तान से निपटेगी और यहां पर जो आतंकवादी वातावरण खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उनसे भी सख्ती से निपटा जाएगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-08 08:31 GMT

जम्मू, 8 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष सतपाल शर्मा ने किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा में स्थानीय ग्राम रक्षा समिति के दो सदस्यों की हत्या पर प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर तंज कसा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार निश्चित रूप से पाकिस्तान से निपटेगी और यहां पर जो आतंकवादी वातावरण खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उनसे भी सख्ती से निपटा जाएगा।

सतपाल शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि किश्तवाड़, डोडा, रामबन सहित कई क्षेत्र आतंकवाद से काफी हद तक दूर थे। लेकिन कश्मीर में कुछ घटनाओं के बाद, पाकिस्तान के इशारे पर इन क्षेत्रों को अस्थिर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हमारे दो युवा विलेज डिफेंस ग्रुप के सदस्य शहीद हो गए हैं, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। पाकिस्तान से संचालित एक आतंकवादी संगठन से जुड़े एक संगठन ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है। जो लोग यहां आतंकवाद फैलाना चाहते हैं, जम्मू-कश्मीर के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं, जो लोग नहीं चाहते कि यहां शांति बनी रहे, ऐसे लोगों को केंद्र सरकार हो या जम्मू-कश्मीर की सरकार छोड़ेगी नहीं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस का कहना है कि हमारी सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा करना भी सरकार की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के बारे में चिंतित हैं और सुनिश्चित करते हैं कि कोई अप्रिय घटना न हो। पिछले चुनावों में यहां कोई प्रतिकूल घटना नहीं हुई, लेकिन पाकिस्तान नहीं चाहता कि शांति बनी रहे। यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान स्थित एक संगठन हत्याओं की जिम्मेदारी ले रहा है, जो स्पष्ट रूप से पाकिस्तान की संलिप्तता को दर्शाता है। भारत सरकार निश्चित रूप से पाकिस्तान से निपटेगी और यहां पर जो आतंकवादी वातावरण खराब करना चाहते हैं उनसे भी सख्ती से निपटा जाएगा।

कुछ लोग अभी भी मांग कर रहे हैं कि धारा 370 वापस हो। इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए अब इतिहास का हिस्सा बन चुका है और वापस नहीं आ सकता। इसके हटने से महिलाओं को, पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों को, गोरखा समुदाय को और वाल्मीकि समाज के लोगों को उनका हक मिला था। जो हक उनको मिला है, क्या हम चाहेंगे वो छीन जाएं? जम्मू-कश्मीर में चुनी हुई सरकार लोगों के हितों की बात नहीं करना चाहती। अनुच्छेद 370 और 35ए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है अब वो वापस नहीं आएगा।

अनुच्छेद 370 और 35ए पर उमर अब्दुल्ला के बयान कि हमने अपना काम कर दिया है विधानसभा ने अपना काम कर दिया है। इस पर भाजपा नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने लोगों की आंखों में धूल झोंकी है। अनुच्छेद 370 का प्रस्ताव एक बार, दो बार या सौ बार भी पेश करेंगे तब भी यह वापस नहीं आने वाला है। केंद्र में भी वही सरकार है, वही गृह मंत्री अमित शाह हैं, जिन्होंने उचित चर्चा करके के बाद अनुच्छेद 370 को निरस्त किया था। यह अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। प्रधानमंत्री ने सही कहा कि कश्मीर के लोगों के वोट से चुनी गई सरकार ने उनकी आंखों में धूल झोंकी है। जल्द ही लोग समझ जाएंगे और उन्हें माफ नहीं करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News