राजनीति: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 3,120 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को नवनियुक्त 2901 आयुष चिकित्सकों और 219 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित 'संवाद' में स्वास्थ्य विभाग के तहत नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों में से कई चिकित्सकों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-14 08:45 GMT

पटना, 14 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को नवनियुक्त 2901 आयुष चिकित्सकों और 219 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित 'संवाद' में स्वास्थ्य विभाग के तहत नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों में से कई चिकित्सकों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

इसी तरह, मुख्यमंत्री ने नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत सहायक अभियंता नीरज कुमार, अमित कुमार, निवेदिता भारती, संगीता रानी सिन्हा एवं विकास कुमार गुप्ता को भी सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तथा नगर एवं आवास विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों एवं सहायक अभियंताओं को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में स्वास्थ्य विभाग के तहत 2,901 नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत कुल 219 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया। इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News