अंतरराष्ट्रीय: चीनी टीम ने यू-17 एशिया कप के अगले दौर में प्रवेश किया

एशियाई फुटबाल फेडरेशन अंडर-17 एशिया कप-2025 के क्वालिफायर्स के सी ग्रुप के अंतिम दौर के मैच में चीनी टीम और दक्षिण कोरियाई टीम 2-2 से बराबरी पर रही। गोल अंतर से दक्षिण कोरिया ग्रुप में पहले स्थान पर रहा, जबकि चीन दूसरे स्थान पर रहा। दोनों टीमें अगले दौर में दाखिल हुईं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-28 16:14 GMT

बीजिंग, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। एशियाई फुटबाल फेडरेशन अंडर-17 एशिया कप-2025 के क्वालिफायर्स के सी ग्रुप के अंतिम दौर के मैच में चीनी टीम और दक्षिण कोरियाई टीम 2-2 से बराबरी पर रही। गोल अंतर से दक्षिण कोरिया ग्रुप में पहले स्थान पर रहा, जबकि चीन दूसरे स्थान पर रहा। दोनों टीमें अगले दौर में दाखिल हुईं।

क्वालिफायर्स में भाग लेने वाली टीमों ने 10 ग्रुपों में बंटकर प्रतिस्पर्द्धा की। हर ग्रुप में पहले स्थान पर रहने वाली टीमें और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों में से सबसे अच्छे रिकॉर्ड वाली पांच टीमें अगले दौर में प्रवेश करती हैं।

चीनी फुटबॉल संघ के अनुसार चीनी टीम सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली पांच टीमों में से एक बनी है। इस तरह चीनी टीम ने अगले दौर में प्रवेश किया। ध्यान रहे कि अंडर 17 एशिया कप अप्रैल 2025 में सऊदी अरब में आयोजित होगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News