sunrise india open: सिंधू, प्रणीत और श्रीकांत ने प्री क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
sunrise india open: सिंधू, प्रणीत और श्रीकांत ने प्री क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के स्टार शटलर पीवी सिंधू, साई प्रणीत और किदाम्बी श्रीकांत ने योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। तीनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी कैटेगरी में जीत दर्ज की है। विमेंस सिंगल्स में सिंधू ने मुगधा को 21-8, 21-13 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 23 मिनट तक चला। वहीं मेंस सिंगल्स में प्रणीत ने कार्तिकेय गुलशन कुमार को 22-24, 21-13, 21-8 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
मेंस सिंगल्स के एक अन्य मुकबाले में श्रीकांत ने हांगकांग के वोंग विंग कि विंसेंट को 21-16, 18-21, 21-19 से मात देकर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की की है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 56 मिनट तक चला। इससे पहले, दिन के अन्य मुकाबलों में एच.एस. प्रणय और समीर वर्मा ने भी विजयी शुरुआत करते हुए टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया।
प्रणय ने मेंस सिंगल्स के अपने पहले मुकाबले में थाईलैंड के कांटाफोन वांगचेरीओन को 14-21, 21-18, 21-14 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 68 मिनट तक चला। वहीं समीर ने डेनमार्क के रेसमस गेमके को 21-18, 21-12 से हराकर अगले राउंड में अपनी जगह बनाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 49 मिनट तक चला। विमेंस सिंगल्स में रिया मुखर्जी ने थाईलैंड की फितयापोन चाइवान को 21-17, 21-15 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।
मिक्स्ड डबल्स में मनु अत्री और सुमित रेड्डी की जोड़ी ने हमवतन रवि और लक्ष्य सरोहा को 21-14, 21-7 से हराया। मेंस डबल्स में प्रणव जेरी चोपड़ा और शिवम शर्मा ने सेंथिल वेल गोविंदसारू और वेमबरान वेंकटाचलम की जोड़ी को 21-13, 21-13 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।