अल्युमनी की तरफ से 10 करोड़ रुपये के सहयोग से आईआईटी दिल्ली में विश्वस्तरीय इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
अत्याधुनिक खेल परिसर अल्युमनी की तरफ से 10 करोड़ रुपये के सहयोग से आईआईटी दिल्ली में विश्वस्तरीय इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
- खेल परिसर आईआईटी दिल्ली के छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईआईटी दिल्ली में 2000 वर्ग मीटर में फैला एक विश्व स्तरीय इन्डोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शुरू किया गया। मित्तल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नामक इन्डोर स्पोर्ट्स सुविधा का निर्माण 1995 बैच के संस्थान अल्युमनी सौरभ मित्तल (बी.टेक, विद्युत इंजीनियरी) के सहयोग से किया गया है।
आईआईटी दिल्ली के छात्रों और कर्मचारियों के लिए बनाये गए इस पूर्णत वातानुकूलित तीन मंजिला अत्याधुनिक खेल परिसर में चार बैडमिंटन कोर्ट, दो स्क्वैश कोर्ट, दो टेबल टेनिस हॉल, एक ओपन एयर थिएटर, ऑफिस स्पेस, एक कॉन्फ्रेंस रूम और टैरेस गार्डन हैं।
इन्डोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए 10 करोड़ रुपये का योगदान देने वाले सौरभ मित्तल वर्तमान में मिशन होल्डिंग्स नामक कंपनी, जिसका मुख्यालय सिंगापुर में है, के अध्यक्ष हैं। 1999 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली के अपने दो सहपाठियों के साथ मिलकर इंडियाबुल्स ग्रुप की सह-स्थापना की।
सौरभ मित्तल ने कहा, आईआईटीयन लेक्चर थियेटर के अन्दर भी वैसे ही हैं जैसे खेल तथा रचनात्मक गतिविधियों जैसी छात्र सुविधाओं में हैं। भावी मार्गदर्शकों को विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ठता के विविध वातावरण में प्रखर बनाया जाता है। मुझे ऐसा सामुदायिक स्थान बनाने में मदद करने में प्रसन्नता हो रही है जो छात्रों के विकास को आगे बढाएगा तथा कल के मार्गदर्शकों को योगदान करेगा।
आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी ने कहा, हमें खुशी है कि हमारे अल्युमनी ने इस अत्याधुनिक खेल परिसर के निर्माण में सहयोग किया है। यह खेल परिसर आईआईटी दिल्ली के छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मित्तल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित खेल सुविधाएं परिसर में पहले से मौजूद खेल संबंधित बुनियादी ढांचे को और मजबूत बनाएंगी और इंटर-आईआईटी स्पोर्ट्स मीट और संस्थान स्तर पर आयोजित की जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
आईएएनएस