वर्ल्ड चैंपियन सिंधू ने की प्रधानमंत्री मोदी और स्पोर्ट्स मिनिस्टर रिजिजू से मुलाकात
वर्ल्ड चैंपियन सिंधू ने की प्रधानमंत्री मोदी और स्पोर्ट्स मिनिस्टर रिजिजू से मुलाकात
- सिंधू वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी
- सिंधू सोमवार देर रात स्वदेश लौटी
- नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पोर्ट्स मिनिस्टर किरण रिजिजू से मुलाकात की। सिंधू से मुलाकात की कुछ तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। इस मुलाकात के दौरान सिंधू के पिता पीवी रमन्ना, वर्तमान मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद और उनकी नई कोच किम जी ह्यून भी मौजूद रहीं।
#WATCH: Shuttler PV Sindhu meets PM Narendra Modi in Delhi; Sindhu won a gold medal at the BWF World Championships on August 25. pic.twitter.com/RYR1hAWswL
— ANI (@ANI) 27 August 2019
मोदी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, भारत का गौरव, एक चैंपियन जो गोल्ड मेडल जीतकर घर लौटीं। सिंधू से मिलकर खुशी हुई। उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
India’s pride, a champion who has brought home a Gold and lots of glory!
— Narendra Modi (@narendramodi) 27 August 2019
Happy to have met @Pvsindhu1. Congratulated her and wished her the very best for her future endeavours. pic.twitter.com/4WvwXuAPqr
रिजिजू ने सिंधू से मिलने के बाद ट्वीट किया, पहली बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली सिंधू को सम्मानित किया। उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
Honoured @Pvsindhu1 who created history and made India proud by winning the World Badminton Championship for the first time! My best wishes to her in her pursuit to bring more glory to India pic.twitter.com/2iwtfmlVIb
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) 27 August 2019
सिंधू सोमवार देर रात स्वदेश लौटी हैं। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें फूलमालाएं पहनाई गईं। स्वदेश लौटते ही सिंधू ने कहा कि, मैं उम्मीद करती हूं कि देश के लिए ऐसे ही और मेडल भविष्य में भी जीतूंगी। साथ ही मैं अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहती हूं। उन्होंने मुझे बहुत सारा प्यार और दुआएं दीं जिसकी वजह से मैं आज यहां हूं। यह मेरे लिए बहुत अहम पल हैं। मुझे अपने भारतीय होने पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है।
Delhi: #PVSindhu welcomed at IGI Airport on her return from Switzerland after winning the BWF World Championships, the first-ever Indian shuttler to achieve the feat; says, "a great moment for me. I am really very proud to be an Indian". pic.twitter.com/i5NkxHclaR
— ANI (@ANI) 26 August 2019
ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधू ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर चैंपियनशिप में पहली बार गोल्ड मेडल जीता। सिंधू वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी।
सिंधू की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पोर्ट्स मिनिस्टर किरण रिजिजू ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी थी। मोदी ने ट्वीट किया, प्रतिभा की धनी पी.वी. सिंधू ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है। बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई। बैडमिंटन के प्रति उनका लगन और समर्पण प्रेरणादायक है। पी.वी सिंधू की सफलता खिलाड़ियों की पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।
The stupendously talented @Pvsindhu1 makes India proud again!
— Narendra Modi (@narendramodi) 25 August 2019
Congratulations to her for winning the Gold at the BWF World Championships. The passion and dedication with which she’s pursued badminton is inspiring.
PV Sindhu’s success will inspire generations of players.
स्पोर्ट्स मिनिस्टर किरण रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा, बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनकर सिंधू ने इतिहास रच दिया है। भारत को सिंधू पर गर्व है। मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी बधाई। सरकार ऐसे ही और चैम्पियन बनाने के लिए खिलाड़ियों को हर तरीके की सुविधाएं और सहायता देना जारी रखेगी।
PV Sindhu creates history by becoming the first-ever Indian to claim gold in BWF World Badminton Championships! India is proud of @Pvsindhu1 My hearty congratulations! Govt will continue to provide best support facilities to produce champions. #BWFWorldChampionships2019 pic.twitter.com/LxWzQirTXh
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) 25 August 2019