Tokyo 2020: ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष मोरी ने कहा- कोरोना अगले साल तक भी काबू नहीं हुआ तो गेम्स होंगे रद्द
Tokyo 2020: ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष मोरी ने कहा- कोरोना अगले साल तक भी काबू नहीं हुआ तो गेम्स होंगे रद्द
डिजिटल डेस्क। कोरोनावायरस महामारी के कारण दुनियाभर में कई स्पोर्ट्स इवेंट्स रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं। इस महामारी के चलते टोक्यो ओलंपिक 2020 को भी अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पर अब भी ओलंपिक पर संकट के बादल छाए हुए हैं। टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा है कि, अगर अगले साल तक भी कोरोनावायरस महामारी पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका, तो इन खेलों को रद्द कर दिया जाएगा। इंटरनेशल ओलंपिक कमेटी और जापान सरकार ने पिछले महीने ही ओलंपिक को जुलाई 2021 तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया था। इसका आयोजन अब 23 जुलाई 2021 से होना है।
जापान के स्पोर्ट्स डेली को दिए इंटरव्यू के दौरान जब मोरी से पूछा गया कि, अगर महामारी का खतरा अगले साल भी बना रहता है, तो क्या ओलंपिक खेलों को 2022 तक टाला जा सकता है। इस सवाल पर उन्होंने कहा, नहीं, अगर ऐसा होता है तो फिर ओलंपिक खेलों को रद्द कर दिया जाएगा। मोरी ने कहा कि, इससे पहले विश्व युद्ध के समय ही ओलंपिक खेलों को रद्द किया गया था।
अगले साल भी ओलंपिक होना मुश्किल
मोरी ने कोरोना वायरस से लड़ाई को ‘एक अदृश्य दुश्मन के खिलाफ जंग’ करार दिया। उन्होंने कहा, अगर वायरस पर नियंत्रण पा लिया जाता है, तो हम अगली गर्मियों में ओलंपिक का आयोजन करेंगे। वहीं इससे पहले, जापान मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख योशिटेके योकोकुरा ने कहा था कि, अगर कोरोनावायरस की वैक्सीन नहीं आई, तो अगले साल भी ओलंपिक खेलों का आयोजन करना बहुत मुश्किल होगा।