अल्टीमेट खो-खो का पहला सीजन 14 अगस्त से पुणे में होगा शुरू

पहला सीजन अल्टीमेट खो-खो का पहला सीजन 14 अगस्त से पुणे में होगा शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-13 13:00 GMT
अल्टीमेट खो-खो का पहला सीजन 14 अगस्त से पुणे में होगा शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अल्टीमेट खो खो का पहला सीजन 14 अगस्त को पुणे में शुरू होगा, जहां छह टीमें प्रतिस्पर्धा करेगी, जिसका समापन 4 सितंबर को खिताबी मुकाबले के साथ होगा। भारत की पहली फ्रेंचाइजी आधारित पेशेवर खो-खो लीग अपने मैचों की मेजबानी श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पुणे में करेगी।

पहले सीजन में चेन्नई क्विक गन्स (केएलओ स्पोर्ट्स), गुजरात जायंट्स (अडानी स्पोर्ट्सलाइन), मुंबई खिलाड़ी (बादशाह और पुनीत बालन), ओडिशा जगरनॉट्स (ओडिशा सरकार), राजस्थान वारियर्स (कैपरी ग्लोबल) और तेलुगु योद्धा (जीएमआर स्पोर्ट्स) के रूप में छह टीमें भाग लेंगी।

डाबर इंडिया के अध्यक्ष अमित बर्मन द्वारा खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) के सहयोग से प्रचारित, लीग का उद्देश्य इस स्वदेशी खेल को ऑन-एयर और ऑन-ग्राउंड दोनों में आगे बढ़ाना है। अल्टीमेट खो खो के सीईओ तेनजिंग नियोगी ने कहा, हम अपने सभी सिक्स टीम ओनर्स और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने अल्टीमेट खो-खो के रूप में हमारी दृष्टि में अपना समर्थन और विश्वास दिखाया है। हमारा उद्देश्य हमेशा खो-खो को आगे बढ़ाना रहा है।

लीग चरण के दौरान सीजन 1 में प्रतिदिन दो मैचों के साथ कुल 34 मैच खेले जाएंगे। नॉकआउट मैच रोमांचक प्लेऑफ प्रारूप में खेले जाएंगे, जिसमें क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच शामिल होंगे।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News