हॉन्ग कॉन्ग को हराकर टीम इंडिया पहुंची सुपर-4 में, सूर्यकुमार ने खेली तूफानी पारी
एशिया कप-2022 हॉन्ग कॉन्ग को हराकर टीम इंडिया पहुंची सुपर-4 में, सूर्यकुमार ने खेली तूफानी पारी
डिजिटल डेस्क, दुबई। एशिया कप के सुपर-4 में भारत ने सूर्य कुमार की तूफानी पारी की बदौलत जगह बना ली है। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 192 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग लक्ष्य के काफी दूर रहा और भारतीय टीम ने 40 रनों से जीत दर्ज की है। इसी जीत के साथ भारतीय टीम सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है, साथ ही सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। जबकि अफगानिस्तान पहले यहां अपनी जगह बना ली है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि भारतीय टीम अपनी ग्रुप में नंबर-1 पर रहेगी।
अब 2 सितंबर को होने वाले पाकिस्तान-हॉन्ग कॉन्ग के मैच पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। क्योंकि पाकिस्तान अगर वहां जीत दर्ज करता है तो वह भी सुपर-4 में पहुंच जाएगा और फिर 4 सितंबर को भारत व पाकिस्तान का मुकाबला तय माना जा रहा है। शेड्यूल के मुताबिक, आगामी 4 सितंबर को ग्रुप- ए में पहले और दूसरे नबंर पर रहने वाली टीमों का मैच होगा।
हॉन्ग कॉन्ग की टीम का प्रदर्शन
लक्ष्यों का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम 20 ओवर में 152 रन ही बना पाई थी और पांच विकेट भी गंवा दिए थे। भारत की तरफ से आवेश, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए थे। जबकि रवींद्र जडेजा ने एक रन आउट भी किया था। हॉन्ग कॉन्ग की तरफ से बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 41 रनों का योगदान दिया था। जबकि किंचित सिंह ने 30 रन ही बनाए। लेकिन अपनी टीम को लक्ष्यों तक नहीं पहुंचा पाए।
सूर्य कुमार ने कमाल की बल्जेबाजी
भारतीय टीम की ओर से सूर्य कुमार ने अपने बैटिंग से फैन्स का दिल जीत लिया। हालांकि, शुरूआत टीम इंडिया की काफी धीमी रही, कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल कुछ खास बल्ले से नहीं कर पाए। रोहित शर्मा तो 13 बॉल पर मात्र 21 रन बनाकर पवैलियन वापस लौट गए। जबकि केएल राहुल ने 39 बॉल पर मात्र 36 रनों का योगदान दिया। हालांकि, टीम इंडिया पूरे रंग में तब दिखी, जब विराट कोहली अपने फॉर्म में दिखे, विराट कोहली ने 44 बॉल पर 59 रनों की शानदार पारी खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन कराया।
उसके बाद टीम इंडिया के आज के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने अपने बैट की बदौलत क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। उन्होंने 26 बॉल पर 68 रनों की शानदार पारी खेली औऱ मैच का रूख ही पलट कर रख दिया। एक समय भारतीय टीम के रनों का स्कोर काफी धीमा था, सूरकुमार की आतिशी बल्लेबाजी से रफ्तार पकड़ लिया था। सूर्यकुमार ने अपनी पारी में 6 चौके व 6 छक्के भी जड़े। इन्हीं दमदार पारी की वजह से भारत ने हॉन्ग कॉन्ग के सामने विशाल स्कोर खड़ा किया।