आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने सिंधू को किया सम्मानित

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने सिंधू को किया सम्मानित

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-13 06:30 GMT
हाईलाइट
  • मोहन रेड्डी ने सिंधू को BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मानित भी किया
  • सिंधू ने शुक्रवार को अमरावती में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की

डिजिटल डेस्क। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने शुक्रवार को अमरावती में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की। मोहन रेड्डी ने सिंधू को BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मानित भी किया है। इस मुलाकात के दौरान सिंधू के माता-पिता भी वहां मौजूद रहे। ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधू ने 25 अगस्त को बासेल में हुए BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। 

सिंधू का नाम गुरुवार को पद्म भूषण के लिए प्रस्तावित किया गया। इससे पहले 2017 में पद्म भूषण के लिए सिंधू के नाम की सिफारिश की गई थी, लेकिन पुरस्कार पाने वालों की अंतिम सूची में वह अपनी जगह नहीं बना पाईं थीं। उन्हें 2015 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।  

Tags:    

Similar News