भारत के जेवेलियन स्टार नीरज चोपड़ा ने लगाई 14 स्थान की छलांग, दूसरे नंबर पर पहुंचे

मेन्स जेवेलियन रैंकिंग भारत के जेवेलियन स्टार नीरज चोपड़ा ने लगाई 14 स्थान की छलांग, दूसरे नंबर पर पहुंचे

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-12 16:33 GMT
भारत के जेवेलियन स्टार नीरज चोपड़ा ने लगाई 14 स्थान की छलांग, दूसरे नंबर पर पहुंचे
हाईलाइट
  • ओलंपिक में जाने से पहले नीरज 16वें स्थान पर थे
  • नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स मेन्स जेवेलियन रैंकिंग में दूसरे नंबर पर
  • रैंकिंग में केवल जर्मनी के जोहान्स वेटर से पीछे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के जेवेलियन स्टार नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स मेन्स जेवेलियन रैंकिंग में 14 स्थान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। नीरज के 1315 पॉइंट है और रैंकिंग में केवल जर्मनी के जोहान्स वेटर से पीछे हैं। वेटर 1396 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। ओलंपिक में जाने से पहले नीरज 16वें स्थान पर थे। नीरज ने टोक्यो में स्वर्ण पदक जीतने के बाद रैंकिंग में कई बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया। 

पोलैंड के मार्सिन क्रुकोवस्की 1302 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले याकूब वाडलेजच 1298 पॉइंट और जर्मनी के जूलियन वेबर 1291 पॉइंट के साथ चौथे और पांचवें स्थान हैं। नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले ट्रेक एंड फील्ड एथलीट हैं। नीरज ने 87.58 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल जीता, जो 2000 के बाद से ओलंपिक में चौथा सर्वश्रेष्ठ स्वर्ण पदक जीतने वाला थ्रो है।

बता दें कि बीते दिनों भारत के ओलंपिक पदक विजेताओं का अभिनंदन समारोह दिल्ली में आयोजित किया गया था। इस दौरान नीरज चोपड़ा ने कहा था- ये मेरा नहीं पूरे देश का मेडल है। जिस दिन से मेडल आया है... ना खा पाया हूं, ना सो पाया हूं। जब भी मेडल देखता हूं, तो लगता है सब ठीक है। उस दिन से ही मैं अपना मेडल जेब में रखकर घूम रहा हूं। समर्थन के लिए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। 

नीरज ने कहा था, गोल्ड मेडल जीतना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल है। थ्रो को लेकर नीरज ने कहा- मैंने थ्रो से पहले सोच रखा था कि अपना 100 प्रतिशत देना है और किसी से घबराना नहीं है। सभी युवाओं से यही कहूंगा कि किसी से डरो नहीं। पहले थ्रो के बाद ही मुझे लगा कि ये मेरा पर्सनल बेस्ट थ्रो (88 मीटर) है, पर वह उससे थोड़ा कम (87.58 मीटर) रहा।

Tags:    

Similar News