National sports award: नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर पहली बार वर्चुअल सेरेमनी में दिए गए नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड

National sports award: नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर पहली बार वर्चुअल सेरेमनी में दिए गए नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-29 05:14 GMT

डिजिटल डेस्क। कोरोनावायरस महामारी के कारण इस बार नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड वर्चुअल सेरेमनी में दिए गए। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 60 से अधिक एथलीटों और कोचों को नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। ये पुरस्कार हर साल 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में दिए गए। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर राष्ट्रपति भवन में अवॉर्ड सेरेमनी नहीं हुई। बल्कि यह अवॉर्ड वर्चुअल सेरेमनी में दिए गए। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस साल 7 अलग-अलग कैटेगरी में 74 खिलाड़ियों और कोच को पुरस्कार दिया। इस साल पहली बार एक साथ पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न मिला। अब तक कुल 38 खिलाड़ियों को यह अवॉर्ड मिल चुका है। वहीं अर्जुन अवॉर्ड 27 खिलाड़ियों को दिए गए। इस बार भारतीयत क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, महिला रेसलर विनेश फोगाट, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और 2016 के पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मरियप्पन थांगावेलु को खेल रत्न दिया गया।

रोहित शर्मा खेल रत्न सम्मान पाने वाले चौथे क्रिकेटर
रोहित शर्मा खेल रत्न सम्मान पाने वाले चौथे क्रिकेटर बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर(1997), महेंद्र सिंह धोनी (2007) और विराट कोहली(2018) यह सम्मान हासिल कर चुके हैं। बता दें कि, नैशनल स्पोर्ट्स डे हर साल 29 अगस्त को मनाया जाता है। यह हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद की याद में मनाया जाता है। भारत सरकार उनके जन्मदिन को 2012 से राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाती है।

इस साल नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ी और कोचों की लिस्ट -

27 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड

खिलाड़ी खेल
अतनु दास आर्चरी
दुती चंद एथलेटिक्स
सात्विक साईराज बैडमिंटन
चिराट शेट्टी बैडमिंटन
विशेष बास्केटबॉल
सूबेदार मानिक कौशिक बॉक्सिंग
लवलीना बॉक्सिंग
इशांत शर्मा क्रिकेट
दीप्ति शर्मा महिला क्रिकेट
सावंत अजय इक्विस्ट्रियन
संदेश झिंगन फुटबॉल
अदिति अशोक गोल्फ
आकाशदीप सिंह हॉकी
दीपिका हॉकी
दीपक कबड्डी
सारिका सुधाकर खो-खो
दत्तू बबन रोइंग
मनु भाकर शूटिंग
सौरभ चौधरी शूटिंग
मधुरिका सुहास टेबल टेनिस
दिविज सरन टेनिस
शिवा केशवन विंटर स्पोर्ट्स
दिव्या काकरन रेसलिंग
राहुल अवारे रेसलिंग
सुयश नारायण जाधव पैरा स्वीमिंग
संदीप पैरा एथलेटिक्स
मनीष नरवाल पैरा शूटिंग

इनको मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड (लाइफ टाइम कैटेगरी)

कोच खेल
धर्मेंद्र तिवारी आर्चरी
पुरुषोत्तम राय एथलेटिक्स
शिव सिंह बॉक्सिंग
कृष्ण कुमार हूडा कबड्डी
रमेश पठानिया हॉकी
नरेश कुमार टेनिस
विजय भालचंद्र मुनिश्वर पैरा पॉवर लिफ्टिंग
ओम प्रकार दाहिया रेसलिंग

इनको मिला द्रोणाचार्य रेगुलर कैटेगरी अवॉर्ड: योगेश मालवीय (मलखंब), जसपाल राणा (शूटिंग), कुलदीप कुमार हांडू (वुशू) और गौरव खन्ना (पैरा बैडमिंटन)।

 

Tags:    

Similar News