मीरबाई चानू ने जीता गोल्ड, भारत ने 13 पदकों पर किया कब्जा

मीरबाई चानू ने जीता गोल्ड, भारत ने 13 पदकों पर किया कब्जा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-09 12:08 GMT
मीरबाई चानू ने जीता गोल्ड, भारत ने 13 पदकों पर किया कब्जा
हाईलाइट
  • भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इस चैंपियनशिप में कुल 13 पदक जीते
  • मीराबाई चानू ने मंगलवार को कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

डिजिटल डेस्क। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन भारत की मीराबाई चानू ने मंगलवार को कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इस चैंपियनशिप में कुल 13 पदक जीते, जिसमें 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल हैं। सीनियर महिला 49 किग्रा वर्ग में मीराबाई ने 191 किग्रा कुल वजन (84 किग्रा-107 किग्रा) के साथ पहला स्थान हासिल किया। यह इवेंट क्वालीफाईंग इवेंट है। 

झिली दिलाबहेरा ने सीनियर महिलाओं की 45 किग्रा स्पर्धा में 154 किग्रा वजन के साथ पहला स्थान पाया। यह हालांकि ओलंपिक क्वालीफाईं इवेंट नहीं था। इसी तरह सोरोइखाईबाम बिंदियारानी देवी और मात्सा संतोषी ने सीनियर 55 किग्रा वर्ग में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर हासिल किया। इसी तरह सीनियर पुरुषों की 55 किग्रा स्पर्धा में रिषिकांत सिंह ने भी गोल्ड मेडल जीता। रिषिकांत ने कुल 235 किग्रा वजन उठाया।

 


 

Tags:    

Similar News