Korea Open: पारुपल्ली कश्यप ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, जोर्जेंसन को दी मात
Korea Open: पारुपल्ली कश्यप ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, जोर्जेंसन को दी मात
- पारुपल्ली कश्यप ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जोर्जेंसन को 24-22
- 21-8 से हराया
- प्री क्वार्टर फाइनल में कश्यप ने मलेशिया के लिएव डैरेन को 21-17
- 11-21
- 21-12 से मात दी थी
डिजिटल डेस्क, इंचियोन। भारत के युवा स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने शुक्रवार को कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। कश्यप ने मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड के जान ओ जोर्जेंसन को 24-22, 21-8 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 37 मिनट तक चला। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड नंबर-30 कश्यप ने वर्ल्ड नंबर-23 जोर्जेंसन के खिलाफ जीत हार का रिकॉर्ड 3-4 कर लिया है।
इससे पहले कश्यप ने प्री क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के लिएव डैरेन को 21-17, 11-21, 21-12 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी। कश्यप बुधवार को सिंगल्स कैटेगरी में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे। विमेंस सिंगल्स कैटेगरी में पी.वी सिंधू, साइना नेहवाल और मेंस सिंगल्स कैटेगरी में बी साई प्रणीत पहले राउंड का मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। पहले राउंड के मैच में कश्यप ने चीनी ताइपे के लू चिया हूंग को सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से मात दी थी।