भारत के कोच सुमित भाटिया बोले, खो-खो का भविष्य उज्जवल
केआईवाईजी भारत के कोच सुमित भाटिया बोले, खो-खो का भविष्य उज्जवल
- केआईवाईजी : भारत के कोच सुमित भाटिया बोले
- खो-खो का भविष्य उज्जवल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में समाप्त हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खो-खो खेलों के सफल होने के बाद भारतीय राष्ट्रीय टीम के कोच सुमित भाटिया ने बुधवार को कहा कि स्वदेशी खेल में भारत में लोकप्रिय होने के सभी गुण मौजूद हैं। हाल ही में संपन्न हुए चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खो-खो इवेंट के प्रतियोगिता निदेशक रहे भाटिया ने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र, ओडिशा और अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने केआईवाईजी में खेल खेला, यह दर्शाता है कि खेल का भविष्य उज्जवल है।
महाराष्ट्र हाल ही में संपन्न चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में दोनों खो-खो फाइनल में पुरुष और महिला वर्ग में विजयी हुआ। उन्होंने कहा, खो खो के एक प्रतियोगिता निदेशक होने के नाते, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि खेल सही दिशा में है। मैं सुधांशु मित्तल (अध्यक्ष केकेएफआई) और एमएस त्यागी (महासचिव केकेएफआई) को खेलो इंडिया यूथ में मुझे एक प्रतियोगिता निदेशक बनाने के लिए धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने कहा, पिछले साल, मुझे खो-खो में दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार मिला। यह बहुत अच्छा था, जिसमें महाराष्ट्र ने लड़कों और लड़कियों की श्रेणियों में पहला स्थान प्राप्त किया और ओडीसा ने दोनों श्रेणियों में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि दिल्ली के लड़के तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने आगे कहा, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खो-खो कार्यक्रम के सफल रहने का श्रेय मित्तल और त्यागी को जाता है।
सोर्स: आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.