Japan Open 2019: प्रणीत सेमीफाइनल में पहुंचे, सिंधू टूर्नामेंट से बाहर
Japan Open 2019: प्रणीत सेमीफाइनल में पहुंचे, सिंधू टूर्नामेंट से बाहर
- प्रणीत ने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को 21-12
- 21-15 से हराया
- सिंधू को क्वार्टर फाइनल में यामागुची ने 21-16
- 21-15 से मात दी
डिजिटल डेस्क। भारत के स्टार शटलर बी साई प्रणीत ने शुक्रवार को जापान ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं पीवी सिंधू क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। प्रणीत ने मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को 21-12, 21-15 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच 36 मिनट तक चला। इस जीत के साथ प्रणीत ने सुगियार्तो के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 2-2 कर दिया है।
वर्ल्ड नंबर-5 सिंधू को विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की वर्ल्ड नंबर-2 अकाने यामागुची के हाथों हार का सामना करना पड़ा। यामागुची ने सिंधू को 21-18, 21-15 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। सिंधू-यामागुची के बीच यह मुकाबला 50 मिनट तक चला। इस जीत के साथ यामागुची ने सिंधू के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 6-10 कर दिया है।