जापान: टोक्यो ओलंपिक गेम्स पर कोरोना वायरस का खतरा नहीं, सबकुछ तय समय के अनुसार होगा

जापान: टोक्यो ओलंपिक गेम्स पर कोरोना वायरस का खतरा नहीं, सबकुछ तय समय के अनुसार होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-01 08:45 GMT
जापान: टोक्यो ओलंपिक गेम्स पर कोरोना वायरस का खतरा नहीं, सबकुछ तय समय के अनुसार होगा
हाईलाइट
  • ओलिंपिक गेम्स जापान में इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होंगे
  • जापान में इस साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोरोनावायरस कोई खतरा साबित नहीं होगा

डिजिटल डेस्क। कोरोनावायरस के कारण चीन ने कई खेलों की मेजबानी दूसरे देशों को सौंप दी है। वहीं जापान में इस साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोरोनावायरस कोई खतरा साबित नहीं होगा। सबकुछ तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। इस बात की जानकारी शुक्रवार को जापान के ओलंपिक मंत्री सीको हाशीमोटो ने दी है। ओलिंपिक गेम्स जापान में इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होंगे। 

ओलंपिक के लिए कोरोना वायरस कोई खतरा नहीं
ओलंपिक मंत्री सीको हाशीमोटो ने कहा है कि, टोक्यो ओलंपिक के लिए कोरोना वायरस कोई खतरा साबित नहीं होगा। सबकुछ तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। कोरोना वायरस से अब तक चीन में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। छह हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, जापान में भी कोरोना वायरस से प्रभावित 17 लोगों की पहचान हुई है। शुक्रवार को भी एक नया मामला सामने आया है।

कैबिनेट बैठक के बाद हाशीमोटो ने कहा कि मैं जानता हूं लोग काफी चिंतित हैं, लेकिन उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) समेत अन्य संबंधित संस्थानों के साथ बातचीत कर रहे हैं। ओलंपिक गेम्स को सफल बनाने के लिए हर बेहतर काम किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News