Olympics: IOC ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक की नई क्वालिफिकेशन प्रक्रिया का किया ऐलान

Olympics: IOC ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक की नई क्वालिफिकेशन प्रक्रिया का किया ऐलान

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-17 03:41 GMT
Olympics: IOC ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक की नई क्वालिफिकेशन प्रक्रिया का किया ऐलान
हाईलाइट
  • IOC ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक की नई क्वालिफिकेशन प्रक्रिया का ऐलान किया
  • IOC ने कहा
  • 29 जून 2021 ओलंपिक क्वालिफिकेशन की आखिरी तारीख होगी

डिजिटल डेस्क, लुसाने। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक की नई क्वालिफिकेशन प्रक्रिया का ऐलान कर दिया। IOC ने कहा है कि, 29 जून 2021 ओलंपिक क्वालिफिकेशन की आखिरी तारीख होगी। वहीं अंतिम प्रवेश की तारीख 5 जुलाई 2021 होगी। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इसी साल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होना था। लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे एक साल तक के लिए टाल दिया गया है। जब ओलंपिक खेलों को टालने की घोषणा की गई तब तक कुल 57 प्रतिशत क्वालिफिकेशन पूरे हो चुके थे। 

अगले साल ओलंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होगा
अगले साल ओलंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा।  बाकी बची जगहों के लिए क्वालिफिकेशन सिस्टम को मानते हुए इसे अपडेट किया गया है। जिसे क्वालिफिकेशन टास्क फोर्स ने मंजूरी दी है और इसे सभी अंतर्राष्ट्रीय महासंघों के साथ शेयर किया है। एथलेटिक्स, साइकिलिंग, भारत्तोलन, बास्केटबाल, जूडो, रोइंग, तैराकी, बैडमिंटन, स्कैटबोडिर्ंग, ताइक्वांडो और कुश्ती के क्वालिफिकेशन सिस्टम में मामूली बदलाव किए गए हैं।

वहीं, तीरंदाजी, आर्टिस्टीक तैराकी, बेसबाल, बास्केटबाल तीन गुणा तीन, मुक्केबाजी, डाइविंग, फेंसिंग, फुटबॉल, गोल्फ, जिम्नास्टिक, हैंडबाल, कराटे, मैराथन तैराकी, मॉर्डन पेंथालन, रग्बी, सेलिंग, निशानेबाजी, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग, सफिर्ंग, टेबल टेनिस, ट्राइथालोन और वाटर पोलो ने क्वालिफिकेशन प्रक्रिया को बढ़ा दिया है और वह शुरुआत में जारी की गई क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के साथ काम करना जारी रखेंगी।

Tags:    

Similar News