Tokyo Olympics: IOC ने ओलंपिक क्वालीफिकेशन की नई डेडलाइन घोषित की
Tokyo Olympics: IOC ने ओलंपिक क्वालीफिकेशन की नई डेडलाइन घोषित की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने शुक्रवार को कहा कि, टोक्यो ओलंपिक के एक साल तक के लिए स्थगित होने के बाद उसने ओलंपिक क्वालीफिकेशन की नई डेडलाइन 29 जून 2021 तय की है। टोक्यो ओलंपिक-2020 का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होना था। लेकिन कोरोनावारस के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब ओलंपिक का आयोजन अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच में होगा।
IOC ने सभी राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों को भेजे गए पत्र में ओलंपिक क्वालिफिकेशन के लिए नई तारीखें निर्धारित की हैं और कहा, नई क्वालिफिकेशन डेडलाइन 29 जून 2021 होगी और अंतर्राष्ट्रीय महासंघ अपनी क्वालिफिकेशन समय सीमा तय कर सकते हैं, लेकिन यह समय सीमा 29 जून से पहले की ही होनी चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें - Tokyo Olympic: ओलंपिक पर समर्थन के लिए IOC ने PM मोदी का आभार व्यक्त किया
IOC ने बताया कि, क्वालिफिकेशन प्रक्रिया को अप्रैल के मध्य तक तय कर लिया जाएगा। IOC ने कहा, ऐसे खेलों के मामले में जिनमें उम्र सीमा होती है, उसमें खिलाड़ियों के मामलों मानदंड बदलने को तैयार है, जिन्होंने 2020 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।