Indonesia open 2019: सिंधू-श्रीकांत दूसरे राउंड में, प्रणीत टूर्नामेंट से बाहर
Indonesia open 2019: सिंधू-श्रीकांत दूसरे राउंड में, प्रणीत टूर्नामेंट से बाहर
- पहले राउंड में सिंधू ने जापान की अया ओहोरी को 11-21
- 21-15
- 21-15 से हराया
- श्रीकांत ने पहले राउंड में जापान के केंटा निशिमोटो को 21-14
- 21-13 से हराया
डिजिटल डेस्क। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। सीजन के पहले खिताब की तलाश में वर्ल्ड नंबर-5 सिंधू ने विमेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में जापान की अया ओहोरी को 11-21, 21-15, 21-15 से मात देकर दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की की है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 59 मिनट तक चला। इस जीत के साथ सिंधू ने ओहोरी के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 7-0 कर लिया है।
वहीं मेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में श्रीकांत ने जापान के केंटा निशिमोटो को 21-14, 21-13 से मात देकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला मात्र 38 मिनट तक चला। इस जीत के साथ वर्ल्ड नंबर-9 श्रीकांत ने वर्ल्ड नंबर-10 केंटा के खिलाफ जीत हार का रिकॉर्ड 5-1 कर दिया है।
मेंस सिंगल्स के अन्य मुकाबले में भारत के बी साई प्रणीत को हार का सामना करना पड़ा। प्रणीत को पहले राउंड के मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग के वोंग विंग की विंसेंट ने 15-21, 21-13, 10-21 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 55 मिनट तक चला। प्रणीत और विंसेंट का जीत हार का रिकॉर्ड अब 3-2 हो गया है।