China open: साइना पहले राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर, बुसानन ने दी मात
China open: साइना पहले राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर, बुसानन ने दी मात
- नेहवाल चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहले राउंड में ही हार कर बाहर
- पहले राउंड के मुकाबले में साइना को बुसानन ने 10-21
- 17-21 से हराया
डिजिटल डेस्क। भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल बुधवार को चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहले राउंड में ही हार कर बाहर हो गई हैं। साइना को विमेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान ने 10-21, 17-21 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। बुसानन ने अपने करियर में दूसरी बार साइना नेहवाल को मात दी है। चोट से उबरने के बाद चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में साइना ने वापसी की थी।
18वीं सीड बुसानन ओंगबामरुंगफान ने 8वीं सीड साइना पर मैच के शुरुआत से पकड़ बनाए रखी। अगर साइना इस राउंड को पार कर लेती तो क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत दुनिया की पूर्व नंबर एक चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से हो सकती थी। इससे पहले ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सायना नेहवाल बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के प्री क्वॉर्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं।