उज्बेकिस्तान ने ओपन सेक्शन में जीता स्वर्ण पदक
शतरंज ओलंपियाड उज्बेकिस्तान ने ओपन सेक्शन में जीता स्वर्ण पदक
Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-09 11:31 GMT
हाईलाइट
- शतरंज ओलंपियाड: उज्बेकिस्तान ने ओपन सेक्शन में जीता स्वर्ण पदक
डिजिटल डेस्क, मामल्लपुरम। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (एफआईडीई) ने कहा कि 14वीं वरीयता प्राप्त उज्बेकिस्तान की टीम ने यहां आयोजित 44वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि आर्मेनिया और भारत-2 की टीम ने रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया।
एफआईडीई के अनुसार, यूक्रेन महिला वर्ग में स्वर्ण का विजेता है। युवा खिलाड़ियों से बनी भारत-2 की टीम ने जर्मनी के खिलाफ 11वें और अंतिम दौर में 3-1 से जीत दर्ज की।
सोर्स: आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.