ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा, सिंगापुर के खतरनाक ऑलराउंडर को किया टीम में शामिल 

एशिया कप-2022 ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा, सिंगापुर के खतरनाक ऑलराउंडर को किया टीम में शामिल 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-01 14:47 GMT
ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा, सिंगापुर के खतरनाक ऑलराउंडर को किया टीम में शामिल 
हाईलाइट
  • विदेशी खिलाड़ी टिम डेविड का नाम चौंकाने वाला शामिल

डिजिटल डेस्क, दुबई। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना हैं। जिसके लिए सभी टीमें अभी से तैयारी में जुट गई हैं। जहां एक तरफ सभी एशियाई टीमें टी-20 फार्मेट में एशिया कप खेल रही हैं। वही कई टीमें आपस में बायलेटरल सीरीज खेलकर अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इसी बीच गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने अगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। जिसमें एक विदेशी खिलाड़ी टिम डेविड का नाम चौंकाने वाला शामिल है। 

गुरुवार सुबह ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा की। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल की वर्ल्ड कप विजेता टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है। पिछले बार की तरह ऐरोन फिंच टीम की कप्तानी कर रहे है और पैट कमिंस को टीम का उपकप्तान चुना गया है। टीम में लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन की जगह सिंगापुर के खतरनाक ऑलराउंटर टिम डेविड को शामिल किया गया है। 

कौन हैं टिम डेविड 

गौरतलब है कि टिम डेविड एक विस्फोटक बल्लेबाज के साथ एक पार्ट टाईम गेंदबाज भी है। डेविड का जन्म सिंगापुर में हुआ था और उन्होंने क्रिकेट प्रशिक्षण ऑस्ट्रेलिया में ही लिया। लेकिन साल 2019 में टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के लिए उन्हें सिंगापुर की टीम में चुना गया, जहां उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की। लेकिन साल 2020 के बाद उन्होंने सिंगापुर के लिए क्रिकेट खेलना छोड़ दिया। टिम डेविड ने सिंगापुर के लिए 14 टी-20 मुकाबलों में 46 से अधिक की औसत और 158 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं। 

आईपीएल में हैं मुंबई का हिस्सा 

टिम डेविड दुनिया भर के टी-20 और टी-10 लीग्स में खेलते है। साल 2021 में डेविड को पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था। लेकिन अगले साल मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें 8.25 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। 

कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने डेविड की तारीफ 

टिम डेविड पिछले तीन सालों से दुनिया भर के लीग में अपने बल्ले और गेंद दोनों से जलवे बिखेर रहे हैं। इसलिए रिकी पॉन्टिंग, शेन वॉटसन और ब्रैड हॉग जैसे कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल करने के पक्ष में थे। रिकी पॉन्टिंग ने तो डेविड की तुलना पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एंड्रयू साइमंड्स से की हैं। 

ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम 

ऐरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश इंग्लिंश, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल. केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, जोश हेजलवुड और एडम जंपा। 
 

Tags:    

Similar News