मनु-सौरभ की जोड़ी ने गोल्ड पर साधा निशाना, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
मनु-सौरभ की जोड़ी ने गोल्ड पर साधा निशाना, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
डिजिटल डेस्क, ताइपे (ताइवान)। भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। यह गोल्ड मेडल भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता और साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है। मनु-सौरभ की जोड़ी ने फाइनल में 484.8 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। कोरिया की ह्वांग सियोनगुन और किम मोज की जोड़ी ने 481.1 अंकों के साथ सिल्वर और ताइपे की चिया यिंग और कोउ कुआन तिंग की जोड़ी ने 413.3 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। मनु और सौरभ की जोड़ी ने एक महीने पहले दिल्ली में हुए ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में भी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट का गोल्ड मेडल जीता था।
17 साल की मनु और 16 साल के सौरभ की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में 784 अंकों के साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। भारत की इस जोड़ी ने रूस की वितालिना बातसरासकिना और आर्तम चेर्नोसोव के रिकॉर्ड को तोड़ा। वितालिना और आर्तम ने 22 मार्च को यूरोपीय चैंपियनशिप में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। तब उन्होंने 782 अंक हासिल किए थे। इससे पहले मनु भाकर और सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट जूनियर वर्ग के फाइनल्स और क्वालिफिकेशन राउंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कराया था। इस इवेंट में हिस्सा ले रही दूसरी भारतीय जोड़ी अनुराधा और अभिषेक वर्मा ने भी फाइनल्स में जगह बनाई, लेकिन वे 372.1 अंकों के साथ चौथे नंबर पर रही।